Wednesday 8 February 2017

अंतरिक्ष में कचरा 

जापान की अंतरिक्ष एजेंसी जाक्सा (JAXA) ने अंतरिक्ष से कचरा ले आने के लिए एक अंतरिक्ष यान लॉन्च किया है, जोकि पृथ्वी के चारो ओर  उसकी कक्षा में मौजूद पुराने उपग्रहों से निकले कचरे को लाने का काम करेगा ।
यह प्रयोग अंतर्राष्ट्रीय सफाई मिशन का एक अहम हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षा और लगभग 6,74 लाख करोड़ रुपए के अंतरिक्ष स्टेशनों का बचाव करना है । 

कचरा इक्कठा करने वाले जापान ऐरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के यान में पतले स्टेनलेस स्टील और एल्युमीनियम तारों का जाल है । इस जाल की पट्टी का एक छोर इसके चारों तरफ घूमते कचरे के संपर्क में  रहता है । पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र से होकर गुजरने वाले जाल द्वारा विजली पैदा होती है जिसके कारण अंतरिक्ष के कचरे की गति धीमी हो जाती है और वह जाल की तरफ खिंचा चला आता है । 

मानव के 50 वर्षो के अंतरिक्ष इतिहास में  धरती की सतह के चारो ओर घूमने वाले कचरे की एक खतरनाक पट्टी बन गई है इस कचरे का छोटा सा हिस्सा भी अगर किसी भी संचार नेटवर्क से टकरा कर उसे नुकसान पहुँचा सकता हैं ।  

No comments:

Post a Comment