Thursday 9 February 2017

गुरुत्वाकर्ष का नया सिद्धांत

         आइस्टीन के गुरुत्वाकर्ष सिद्धांत का विकल्प माना  गया नया सिद्धांत पहले परिक्षण में सफल हो गया है । 33 हजार से ज्यादा आकाशगंगाओं के अध्ययन में नए सिद्धांत को खरा पाया गया है। यह सिद्धांत केवल द्रव्यमान के आधार पर गुरुत्वाकर्षण का अनुमान लगाता है। 
नीदरलैंड्स की लीडन औब्जर्वेटरी में अंतरिक्षविद ,मार्गट ब्रावर की अगुवाई वाली टीम ने इस सिद्धांत का परिक्षण किया । 
यह सिद्धांत नीदरलैंड्स की यूनिवर्सिटी ऑफ़ एम्सटर्डम के भौतिकविद एरिक वर्लिङे  ने दिया है, 
 वैज्ञानिको ने बताया कि गैलेक्सियों का गुरुत्वाकर्षणअपने निकट से गुजरने वाले प्रकाश को मोड़ देता है यह प्रभाव वैसे ही काम करता है जैसे किसी लेंस से गुजरते हुए प्रकाश मुड़ जाता है । इस प्रभाव के कारण आगे वाली आकाशगंगा अपने से पीछे वाली आकाशगंगा के लिए लेंस का काम करती है इस स्थिति में पीछे वाली आकाशगंगा अपनी जगह से कुछ हटकर दिखाई देती है । 

1 comment:

  1. Best online casino site | LuckyClub
    All you need to do is find one that suits you in a row, and then you should play luckyclub a few rounds in a row before you start. As soon as you get past this, you have a

    ReplyDelete