Monday 6 February 2017

राष्ट्रगान के महत्व तथ्य( Facts national anthem importance)


  • पहली बार राष्ट्रीय गान जन -गण -मन  16  दिसम्बर 1911 को कांग्रेस  के कलकत्ता अधिवेशन में गाया गया था । 
  • 30 दिसम्बर 1911 को ब्रिटिश सम्राट जॉर्ज पंचम भारत आए और कोलकाता के कुछ अखबारों में  लिखा गया कि संभबत : यह गीत उनके सम्मान में लिखा गया हैं लेकिन 1939 में रवेन्द्र नाथ टैगोर जी ने इसका विरोध किया । 
  • पहली बार राष्ट्रीय गान की संगीतबद्ध प्रस्तुति जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में हुई । 
  • 24 जनवरी 1950 को जन-गण-मन को राष्ट्रगान के तौर पर संविधान सभा ने मान्यता दे दी । 
  • इसके अंग्रेजी अनुवाद को संगीतबद्ध किया मशहूर कवि जेम्स कजिन की पत्नी मारग्रेट ने जो बेसेंट थियोसोफिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य थी । 
  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने इसका संस्कृतनिष्ठ बांग्ला से हिंदी में अनुवाद करवाया था, अनुवाद आबिद अली ने किया और इसे संगीबद्ध किया कैप्टन राम ठाकुर ने। 
  • राष्ट्रगान की शुरूआती दौर से नाम था 'सुबह सुख चैन '

2 comments: