Tuesday 7 February 2017

क्या है ये क्यूआर कोड(QR Code ) और इसे क्यों बनाया गया।

क्यूआर कोड (QR code) तब चर्चा में आया जब जापान सरकार ने अपने उन वरिष्ठ नागरिको जो डिमेंशिया (भूलने की बीमारी ) से परेशान हैं उनके लिए विशेष क्यूआर कोड स्टीकर बनाया और उसे उनके नाखूनों पर चिपकाया जाता है ताकि ऐसे लोग यदि कभी घर का रास्ता भूल जाएँ या घर से कही चले जाएँ तो उन्हें आसानी से ढूढ़कर घर भेजा जा सके । 

QR code का पूरा नाम  Quick Response Code

ये स्कवायर बार कोड होते है , जो सबसे पहले जापान में ऑटोमोटिव उधोग के लिये विकसित तथा प्रयोग किये गए थे। 
यह कोड बहुत सारी जानकारी को संगृहीत कर सकते हैं ।  
चित्र - क्यूआर कोड
figure -QR Code 

No comments:

Post a Comment